आज चीन में हुए अपने एक इवेंट में श्याओमी ने अपने MIUI 7 के साथ अपना बहुप्रतीक्षित श्याओमी रेड्मी नोट 2 लॉन्च किया है. 5.5-इंच का यह फैबलेट एक शानदार स्मार्टफ़ोन है जो कुछ बढ़िया स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन देखने में श्याओमी के Mi4i से काफी मेल खाता नज़र आ रहा है, जिसे भारत में हाल ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन के 16GB मॉडल की कीमत RMB 799 यानी (लगभग Rs. 8,000) और RMB 899 यानी (लगभग Rs. 9,000). इसके साथ ही यहाँ आज इस इवेंट में रेड्मी नोट प्राइम 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. RMB 999 यानी (लगभग Rs. 10,000) है.
इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ X10 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कि ओक्टा-कोर का प्रोसेसर इस समय एचटीसी वन M9+ में इस्तेमाल किया जा रहा है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 35,000 है. बता दें कि यह प्रोसेसर एक बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम है और आजकल इसे एक बढ़िया प्रोसेसर के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि इसमें 2.0GHz का हेलिओ X10 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, हम रेड्मी नोट की बात कर रहे हैं. अगर देखें तो रेड्मी नोट प्राइम में इससे बढ़िया और कुछ अधिक क्षमता वाला 2.2GHz प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. और बता दें कि तीनों ही स्मार्टफोंस में 2GB की रैम का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन तीनों की कीमत में जमीन आसमान का फर्क है.
स्मार्टफ़ोन में बेक पैनल में 13 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने सैमसंग और ओमनीविज़न के साथ साझेदारी भी की है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में हम आपको अधिक जानकारी तब देखें जब यह स्मार्टफ़ोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर बात करें स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले 1080p फुल एचडी के तौर पर दी गई है. और हाँ यह स्मार्टफ़ोन आज ही इसके साथ ही लॉन्च हुए MIUI 7 और एंड्राइड लोलीपॉप 5.0 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 3060mAh क्षमता की रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफ़ोन का वजन 160 ग्राम है. इस स्मार्टफ़ोन के सभी 4G वैरिएंट्स ड्यूल-सिम क्षमता से लैस है.