अब झट से दे पाएंगे WhatsApp Voice Messages का जवाब! जल्द आ रहा ये वाला तोडू फीचर, है बड़े ही काम का
WhatsApp का नया फीचर यूजर्स के लिए बेस्ट होने वाला है।
व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज पर निर्भर रहने वालों की ये समस्या खत्म हो जाएगी।
इस नए फीचर को अभी के लिए व्हाट्सएप बीटा में ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बेहतरीन खबर आ चुकी है। मेटा की ओर से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्स एप के लिए एक नए फीचर को पेश कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब आसानी से वॉयस मैसेज का जवाब दे सकेंगे। पहले, यूजर्स को वॉयस मैसेज पर स्वाइप करना पड़ता था या उसे चुनकर ‘जवाब दें’ पर टैप करना पड़ता था, इसके बाद वे वॉयस नोट के लिए अपने जवाब या मैसेज को रिकॉर्ड करके भेज सकते थे। हालांकि, नए शॉर्टकट के साथ, अब आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, यह ऑटोमैटिक तौर पर हो जाने वाला है। ऐसा होने से व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज का जवाब देना और भी फास्ट और आसान हो जाने वाला है।
“WABetaInfo” वेबसाइट की एक रिपोर्ट से जानकारी मिलती है या इसे ऐसे भी कह सकते है कि इसे ऐसा लगता है कि, व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स के किसी भी काम को सरल किया जा सकता है। इसे ऐसे भी कह सकते है कि व्हाट्सएप को यूजर्स के लिए बेहद आसान बनाने के लिए भी यह काम किए जाते हैं। एंड्रॉइड के व्हाट्सएप बीटा 2.24.26.6 अपडेट में आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते है, अभी के लिए यह एंड्रॉयड पर ही दिया जा रहा है, आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फीचर को बीटा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कहाँ मिलने वाला है ये नया बटन?
वीडियो मैसेज के लिए पहले पेश किए गए रिप्लाई बटन की तरह, अब व्हाट्सएप यूजर्स को वॉयस नोट्स के बगल में एक नया बटन दिखाई देने वाला है। यह नया बटन यूजर्स को तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड और भेजने में मदद करेगा।
कैसे काम करेगा ये बटन?
रिपोर्ट में कहा गया कि यह बटन केवल उस समय नजर आने वाला है, जब यूजर्स वॉयस मैसेज को सुनेंगे, इसके पहले आपको यह बटन नजर नहीं आने वाला है। इस बटन की सहायता से आप बेहद ही तेजी से इस सुने जा रहे वॉयस मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं।
केवल एक टैप में हो जाएगा काम?
केवल और केवल एक ही टैप से, WhatsApp Users अपनी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं, जिससे बातचीत में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आए। इससे आपका फ्लो बना रहने वाला है।
कैसे यूजफुल है ये बटन?
इस बटन का उपयोग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जवाब सीधे ओरिजिनल वॉयस मैसेज से जुड़ा होता है, जिससे पूरी इंटरएक्शन प्रक्रिया और ज्यादा बेहतर हो जाती है।
क्या करेगा ये नया बटन?
“WABetaInfo” की रिपोर्ट कहती है कि यह फीचर किसी भी गैरजरूरी स्टेप को खत्म कर देने वाला है। ऐसा करने से वॉयस मैसेज का जवाब देना ज्यादा आसान और सरल हो जाने वाला है, यह फीचर उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो बड़े पैमाने पर वॉयस मैसेज पर ही निर्भर रहते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile