व्हाट्सएप विंडोज 8.1 और विंडोज 10 के लिए जल्द ही नया अपडेट ला सकता है.
एंड्रॉयड 2.2 और IOS 6 के बाद अब मेसेंजर एप व्हाट्सएप विंडोज 7 के लिए भी सपोर्ट बंद करेगा. जिसका मतलब हुआ कि जो डिवाइस विंडो 7 पर रन करती हैं उनमें अब व्हाट्एप एप्लीकेशन सपोर्ट नहीं करेगा. व्हाट्एप की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि 30 जून 2017 से व्हाट्एप विंडोज 7 के लिए सपोर्ट बंद कर देगा. कंपनी का कहना है व्हाट्एप भविष्य में जिन फीचर्स की प्लानिंग कर रहा है विंडो 7 ऑपरेटिंग सिस्टम में वो फीचर्स काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए व्हाट्एप विंडो 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मे रन नहीं करेगा."व्हाट्एप के ऑफिशियल ब्लॉग पर आगे कहा गया कि हमारे लिए यह एक कठिन पर सही फैसला था, इससे हम यूजर को फ्रेंड्स और फैमिली से जुड़ने के बेहतर तरीके मुहैय्या करा सकेंगे.''
अगर आप विंडोज 8.1 या विंडोड 10 यूज कर रहे हैं तो व्हाट्एप आप के लिए जल्द ही नया अपडेट ला सकता है. व्हाट्सएप चैट मेसेंजर अभी इस अपडेट पर काम कर हा है. आपको बता दें कि व्हाट्एप ने हाल ही में अपना अपडेट लॉन्च किया था जिसमें उसने अपना नया स्टेचस फीचर लॉन्च किया था. व्हाट्एप का यह स्टेटस फीचर स्नैपचैट से मिलता जुलता है. अब आप व्हाट्एप स्टेटस के जरिए स्टोरी, वीडियो, इमेज शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि आपका स्टेटस कितने लोगों ने देखा.
स्टेटस अपडेट करने के बाद यह 24 घंटे में खुद रिमूव हो जाता है. आपको बता दें कि स्नैपचैट और इंस्टाग्राम में पहले से ऐसा स्टेटस फीचर मौजूद था. व्हाट्सएप के इस अपडेट पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली जुली थी.