व्हाट्सऐप पर जल्द ही भेजे हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे आप

व्हाट्सऐप पर जल्द ही भेजे हुए मैसेज को एडिट कर पाएंगे आप
HIGHLIGHTS

फ़िलहाल व्हाट्सऐप में यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट नहीं कर सकते हैं.

पूरी दुनिया में लोग व्हाट्सऐप का काफी इस्तेमाल करते हैं. हालाँकि व्हाट्सऐप के लिए भी लोगों में लोकप्रिय बना रहना आसान नहीं है. टेक जगत में मैसेजिंग ऐप की अब कोई कमी नहीं है. हालाँकि व्हाट्सऐप को बनाने वाली कंपनी भी हर वक्त इस ऐप में कोई नया फीचर जोड़ने के बारे में काम करती रहती है. अब खबर मिली है कि, व्हाट्सऐप में जल्द ही यूजर्स को दो नए फीचर्स मिलने वाले हैं. 

दरअसल व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के तहत यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर पाएंगे. फ़िलहाल यह फीचर आईफ़ोन बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है. वैसे फ़िलहाल व्हाट्सऐप में यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट नहीं कर सकते हैं. कई दावा यूजर्स से गलती से कई मैसेज भी हो जाते हैं, हालाँकि व्हाट्सऐप का जब यह नया फीचर लॉन्च हो जायेगा तब यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर पायेंगे.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे बता दें कि, व्हाट्सऐप ने अभी हाल ही में आईफ़ोन यूजर्स के लिए एक बेहद ही खास फीचर पेश किया था. iOS यूजर्स को एक नया अपडेट मिला था जिसके तहत यूजर्स बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सऐप पर मेसिज भेज सकते हैं. अब व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट के आने के बाद आईफ़ोन यूजर्स को क्यू मेसिज अपडेट मिला था. इस फीचर के तहत बिना इंटरनेट के भी मेसिज भेजे जा सकते हैं. यह अपडेट काफी पहले से ही एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. व्हाट्सऐप का सबसे नया वर्जन 2.17 अब सभी आईफ़ोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. हालाँकि इस अपडेट को पाने के लिए आईफ़ोन में iOS 7 या उससे उपर का वर्जन मौजूद होना चाहिए. इस नए अपडेट का साइज़ 91.2MB है. 

इस फीचर के तहत अगर यूजर किसी को मेसिज भेज रहा था, और बीच में ही इंटरनेट कनेक्शन ख़राब हो जाता है या कमजोर हो जाता है तो जैसे ही आपका फोन फिर से इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है तो आपका मेसिज अपने आप रिसीवर के पास डिलीवर हो जायेगा. आपको फिर से इसे भेजना नहीं पड़ेगा.

इसे भी देखें: लेनोवो K6 पॉवर 4GB रैम वेरियंट आज पहली बार होगा सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: आसुस जेनफोन 3s मैक्स 5000mAh की बैटरी के साथ 7 फ़रवरी को होगा भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo