कंपनी का कहना है कि, जो यूज़र्स करंट व्हाट्सऐप वर्जन पर हैं उन्हें इस हफ्ते से ही लिमिट दिखना शुरू हो जाएगी।
व्हाट्सऐप ने भारत में सफलतापूर्वक मैसेजेस पर फोर्वार्डिंग लिमिट के लिए अपडेट जारी कर दिया है। मैसेजिंग प्लेटफार्म पर फ़ैल रही झूठी ख़बरों के बाद यह कदम उठाया गया है। भारत में कंपनी ने 200 मिलियन यूज़र्स के लिए यह अपडेट जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी ने घोषणा की थी कि जल्द भारत में मैसेज फोर्वार्डिंग को 5 यूज़र्स तक सिमित किया जाएगा।
और अब इस फीचर को देश में जारी कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, जो यूज़र्स करंट व्हाट्सऐप वर्जन पर हैं उन्हें इस हफ्ते से ही लिमिट दिखना शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एक नया विडियो भी पब्लिश किया है जिसमें यूज़र्स को बताया गया है कि किस तरह झूठी ख़बरों को पहचाना जाए।
अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक मैसेज, तस्वीरें और विडियो भारत में फॉरवर्ड की जाती हैं। ग्लोबली कंपनी 20 चैट (चाहे वो एक यूज़र को हों या ग्रुप को) तक मैसेज फॉरवर्ड करने की अनुमति देती है।