WhatsApp जल्द हो जाएगा बंद! इन फोंस पर नहीं करेगा काम, देखें कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

WhatsApp जल्द हो जाएगा बंद! इन फोंस पर नहीं करेगा काम, देखें कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं
HIGHLIGHTS

WhatsApp जल्द ही कुछ चुनिंदा iPhones पर काम करना बंद करने वाला है। आप भी चेक कर लें कहीं आपका iPhone भी तो इस लिस्ट में नहीं है।

जो iPhones WhatsApp को सपोर्ट नहीं करेंगे वह मात्र iPhone 5 और iPhone 5c हैं।

हालांकि अगर आपके पास कोई अन्य iPhone है तो आपको बता देते है कि आपको इसे iOS 12 या इसके बाद के वर्जन पर अपडेट कर लेना चाहिए।

WhatsApp जल्द ही कुछ चुनिंदा iPhones पर काम करना बंद करने वाला है। आप भी चेक कर लें कहीं आपका iPhone भी तो इस लिस्ट में नहीं है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि October 24, 2022 से WhatsApp कुछ iPhones पर काम करना बंद करने वाला है। असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WhatsApp iOS के दो अलग अलग वर्जन की सपोर्ट को खत्म कर रहा है, इसमें खासतौर पर iOS 10 और iOS 11 हैं। यह जानकारी WABetaInfo और 9to5 Mac की ओर से मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30

कौन से iPhones पर बंद होने वाली है WhatsApp की सपोर्ट 

WhatsApp will stop working

अब इसके पहले कि आप डरना शुरू कर दें, और अपने फोन को ही चेंज करने का प्लान बना लें इसके पहले आपको बता देते है कि जो iPhones WhatsApp को सपोर्ट नहीं करेंगे वह मात्र iPhone 5 और iPhone 5c हैं। हालांकि अगर आपके पास कोई अन्य iPhone है तो आपको बता देते है कि आपको इसे iOS 12 या इसके बाद के वर्जन पर अपडेट कर लेना चाहिए। ऐसा करने से आप WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

कुछ यूजर्स को मिल रहा है एक नया मैसेज

WhatsApp will stop working

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, WAbetaInfo की ओर से जानकारी मिल रही है कि जो भी iPhone iOS 10 और iOS 11 पर चलते हैं, उनमें आपको एक मैसेज दिखाई देगा जो कहता है कि WhatsApp का इस्तेमाल करते रहने के लिए iOS के लेटेस्ट वर्जन से अपने iPhone को अपडेट करें। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iOS के इन दोनों ही वर्जन पर WhatsApp 24, October 2022 से अपनी सपोर्ट को बंद कर देने वाला है।

यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo