iPhone 14 में क्या है ये Dynamic Island! यहाँ विस्तार से जानें इसके बारे में

Updated on 08-Sep-2022
HIGHLIGHTS

Apple ने अपने iPhone 14 Models को लॉन्च कर दिया है।

इन फोन्स में कंपनी ने एक नया डिजाइन दिया है, जिसे आप एक नए पिल-शेप कट-आउट के तौर पर डिस्प्ले पर देख सकते हैं।

इस नए कट-आउट के साथ ही कंपनी ने नए Dynamic Island की भी घोषणा की है।

Apple ने अपने iPhone 14 सीरीज के फोन्स को लॉन्च कर दिया है, हालांकि इतना ही नहीं इस ईवेंट में कंपनी मात्र iPhones को ही पेश नहीं किया है, इसके अलावा Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 को भी यहाँ लॉन्च किया गया है। इस साल हुए अपने ईवेंट को कंपनी ने ‘Far Out’ का नाम दिया था, और इसमें कई बड़ी घोषणाएँ हुई हैं। हालांकि आज हम उस सबसे चर्चित फीचर की चर्चा करने वाले हैं जो नए iPhones में देखने को मिल रहा है, इस फीचर को Dynamic Island नाम दिया जा रहा है, आइए जानते है कि आखिर यह है क्या और इसे iPhones में कहाँ देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर

iPhone 14 में Dynamic Island- जानें आखिर क्या है ये?

ईवेंट के दौरान, यह पता चला था कि ऐप्पल, प्रशंसकों की खुशी के लिए, प्रो मॉडल पर एक नए पिल शेप के कटआउट को लाकर अपने नॉच को अलविदा कह रहा है। इस नए, छोटे कटआउट का पूरा उपयोग करने के लिए, उन्होंने डायनेमिक आइलैंड की भी घोषणा की है। यह नया Dynamic Island एक छोटे नोटिफिकेशन सेंटर के रूप में काम करेगा और iPhone अनुभव को बढ़ाने के साथ साथ हमारी सुविधाओं को भी एक अलग आयाम देने वाला है। नए iPhone प्रो मॉडल, 14 प्रो (6.1 इंच) और 14 प्रो मैक्स (6.7 इंच), में नया Bionic A16 चिप दिया गया है, इनकी कीमत क्रमशः 999 डॉलर और  1099 डॉलर तय की गई है। जबकि फोन की डिजाइन लैंग्वेज पिछले फोन्स जैसी ही रहने वाली है, सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इस नए पिल शेप के नॉच में ही किए गए हैं, जो Dynamic Island का घर कहा जा सकता है। 

https://twitter.com/Apple/status/1567584016051863552?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट

iPhone 14 में Dynamic Island- बदली हुई काया और बेहतर फंगक्शनैलिटी

Dynamic Island Apple का सबसे नया और एप्पल के अनुसार ही उसका सबसे अच्छा तरीका है iPhone पर पॉपअप्स को दिखाने का। इसे आप एक ब्लैक पिल शेप के कटआउट के तौर पर iPhone 14 Pro मॉडल्स में देख सकते हैं। यह यूजर्स को उस समय चेताने वाला है, जब उन्हें किसी कॉल का नोटिफिकेशन मिलता है, इसे आप एक छोटा कंट्रोल सेंटर भी कह सकते हैं। इसके अलावा इसके माध्यम से यूजर्स को म्यूजिक कंट्रोल और बैटरी का एक्सेस भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर

अगर हम फंगक्शनैलिटी की बात करें तो इसे लेकर Apple की वेबसाइट पर कुछ दर्ज किया गया है, यहाँ एप्पल कहता है कि, “Dynamic Island फन और फंगक्शन का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा, यह आपके नोटिफिकेशन आदि आपको दिखाता है, इसके अलावा आपको अलर्ट रखता है और आपको ऐक्टिविटी भी एक ही जगह पर रहती हैं। इसे iOS 16 में शामिल किया गया है, और यह सभी ऐप्स के साथ काम करता है।” 

यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भारत में लॉन्च, देखें कीमत

iPhone 14 में Dynamic Island- नए और अपग्रेड हार्डवेयर भी

Dynamic Island में Apple की ओर से 31 फीसदी छोटे ट्रूडेप्थ कैमरा सिस्टम को भी शामिल किया गया है, इसके अलावा Proximity Sensor को भी फिर से काम करके इसमें लगाया गया है। इसके अलावा एप्पल की ओर से नए एनिमेशन्स और अलगोरीदम भी इसमे शामिल किए गए हैं। इन सभी फीचर के बारे में एप्पल ने अपने इस ईवेंट के दौरान ही बताया है। 

यह भी पढ़ें: Huawei ने Apple से पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लॉन्च की Mate 50 Series, रच दिया इतिहास

एप्पल नए Dynamic Island को अभी तक की सभी स्क्रीन को लेकर सबसे बड़े बदलाव के तौर पर देख रहा है, यह सच भी है। हालांकि यह सही प्रकार से या कैसे काम करता है, इसके बारे में तो सही जानकारी तभी आने वाली है, जब यह फोन्स यूजर्स के हाथों में आएंगे, तभी पता चलने वाला है कि आखिर Apple इसे लेकर जो कुछ कह रहा है वह सच है या नहीं। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :