ग्राहक यह लॉन्च इवेंट दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे के PVR थिएटर्स में लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट में भाग लेने के लिए यूज़ेस को बुकमायशो के ज़रिए Rs 99 की टिकट बुक करनी होगी, यह बुकिंग 8 नवम्बर सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी.
कंपनी न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में OnePlus 5T स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यह इवेंट न्यू यॉर्क में 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे मतलब भारत के समय के हिसाब से रात 9:30 बजे होगा. शायद आप इस इवेंट में भाग न ले पाएँ, लेकिन आप इसे अपने आस-पास के PVR में देख सकते हैं. OnePlus का कहना है कि भारत में दिल्ली में, OnePlus के फेंस 16 नवम्बर को इस लॉन्च को PVR चाणक्यपुरी में लाइव देख सकते हैं. दिल्ली के अलावा, फेंस इस लॉन्च को मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पूणे के कुछ थिएटर्स में भी देखा जा सकता है. OnePlus फेंस केवल बुकमायशो द्वारा ही ये टिकट्स बुक कर सकते हैं. यह बुकिंग 8 नवम्बर सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है.
OnePlus ने यह भी बताया कि OnePlus 5T की सेल 21 नवम्बर से Amazon India और oneplusstore.in पर शुरू हो जाएगी. इसके कुछ समय बाद ही यह डिवाइस देश के अन्य सेल्स चैनल्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा.
OnePlus 5T में 6 इंच की 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी जो 2160 x 1080 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी. OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने इस बात की पुष्टि की है कि OnePlus 5T में 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद होगा.
यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ आ सकता है और लॉन्च के समय यह दो स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है. एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा. कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और 20MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद होगा. कहा जा रहा है कि कंपनी फ्रंट कैमरे को 16MP के बजाए 20MP के कैमरे से बदल सकता है, वहीं अन्य स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन चीन में पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Oppo R11s हो सकते हैं.