Vodafone India ने सोमवार को अपने Vodafone Red पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए Vodafone Red Shield इंश्योरेंस प्लान पेश किया. इस प्लान के तहत कंपनी नई खरीदी हुई डिवाइस पर 50,000 तक का इंश्योरेंस दे रही है.
इसके अलावा 6 महीने पहले खरीदी गई डिवाइस भी इस इंश्योरेंस प्लान में शामिल है. 6 महीने पहले तक खरीदी गई डिवाइस पर कंपनी Rs 50,000 तक का इंश्योरेंस दे रही है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को थेफ्ट कवर भी मिलेगा.
इसके अलावा यह प्लान बेसिक हैंडसेट डैमेज कवर भी देता है. इस प्लान का वार्षिक शुल्क Rs 720 है. यह शुल्क 12 महीनों में इंस्टॉलमेंट्स के जरिए यूजर के बिल से काटा जाता है. इसके लिए यूजर को Rs 60 12 महीनों तक चुकाने होते हैं.
इस प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स को Vodafone Red Shield ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए DSS लिखकर 199 पर एसएमएस करना होगा.