वोडाफोन ने ‘A20’ 4G स्मार्टफोन पर की 2,100 कैशबैक ऑफर की पेशकश, Itel मोबाइल से की साझेदारी

Updated on 20-Dec-2017
HIGHLIGHTS

Itel A20 यूजर्स को प्रारंभिक 900 रुपये के कैशबैक का फायदा उठाने के लिये अपने वोडाफोन कनेक्शन को 18 महीने तक न्यूनतम 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

वोडाफोन ने कम लागत वाली 4G स्मार्टफोन Itel A20 लॉन्च करने के लिए Itel के साथ पार्टनरशिप की. इस डिवाइस की कीमत 3,690 रुपये है, हालांकि, वोडाफोन इस पर 2,100 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 1,590 रुपये हो गई है.

कैशबैक प्राप्त करने के लिए, यूजर्स को स्मार्टफोन 3,690 की कीमत पर खरीदना होगा. अपने वोडाफोन कनेक्शन को 18 महीने तक 150 रुपये प्रति माह से रीचार्ज करने पर, कस्टमर्स को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही, यदि यूजर्स फिर 18 महीने के लिए 150 रुपये का रिचार्ज जारी रखते हैं, तो 1,200 रुपये का कैशबैक रिफंड किया जाएगा. यूजर्स को अपने वोडाफोन M-Pesa  वॉलेट में कैशबैक मिलेगा और यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक मान्य(वैलि़ड) है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Itel A20 में क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है. ये 4G VoLTE और ViLTE सपोर्टिव है. ये डिवाइस 7.0 नूगा पर काम करता है. इसमें 1500 mAh की लिथियम-ऑयन बैटरी मौजूद है.

वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर बिज़नेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा, "भारत में लाखों उपभोक्ता मोबाइल इंटरनेट के लाभों का फायदा उठाने के लिए स्मार्टफोन में अपग्रेड कर रहे हैं. हम Itel से साझेदारी कर खुश हैं, क्योंकि वे फीचर फोन से स्मार्टफ़ोन में बदलाव कर रहे हैं, और वोडाफोन सुपरनेट 4G के साथ अच्छा अनुभव दे रहे हैं. हमें विश्वास है, कि कैशबैक ऑफर इस डिजिटल यात्रा को और अधिक सस्ता और सफल बनाएगा."

वोडाफोन ने पहले भी Bharat 2 Plus, Bharat 2 Ultra, Bharat 3, Bharat 4, Bharat 5, और Canvas 1 जैसे स्मार्टफोंस पर कैशबैक ऑफर की पेशकश करने के लिये माइक्रोमैक्स के साथ साझेदारी की थी.

Connect On :