वोडाफोन ने चुनिंदा सैमसंग स्मार्टफोन पर एक नये कैशबैक ऑफर की घोषणा की है. Samsung Galaxy J2 Pro, Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Max खरीदने पर वोडाफोन के मौजूदा और नए ग्राहकों को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा, यदि वो 2 साल के लिए लगातार 198 रिचार्ज कराएंगे.
पहले 12 महीनों के खत्म होने पर उपयोगकर्ताओं को 600 रूपए का कैशबैक मिलेगा और अगले 12 महीनों के बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यूजर्स के वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में ये पैसा आएगा. कैशबैक के बाद, Galaxy J2 Pro की प्रभावी कीमत 6,990 रुपये हो जाएगी, जबकि इसकी मार्केट ऑपरेटिंग प्राइस 8,490 है. इसी तरह, Galaxy J7 Nxt की प्रभावी कीमत मार्केट प्राइस 10,490 रुपये से कम होकर 8,990 रुपये होगी और Galaxy J7 Max की प्रभावी कीमत 16,900 रुपये की जगह 15,400 रुपये होगी.
इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिये प्रीपेड उपभोक्ताओं को 24 महीनों तक 198 रुपये प्रति माह रिचार्ज कराना होगा, जिससे उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 1GB डाटा मिलेगा. उपभोक्ता किसी अन्य राशि से भी इस तरह से रिचार्ज करा सकते हैं कि पूरे महीने का कुल खर्च 198 रुपये हो जाए. वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं को वाडोफोन के रेड प्लान्स में से कोई प्लान चुनना होगा.
पहले 12 महीनों के बाद यूजर्स को 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा और अगले 12 महीनों के बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह यूजर्स को कुल 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कैशबैक उपभोक्ताओं के M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.
इस ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इंडिया के कन्ज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा कि ‘’ हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोंस पर वोडाफोन सुपरनेट 4G डाटा स्ट्रॉन्ग का लाभ उठाएं, इस साझेदारी के जरिये हम विभिन्न कीमतों के 4G स्मार्टफोंस पर कैशबैक ऑफर लेकर आए हैं, उपभोक्ताओं तक डाटा की पहुंच बढ़ाने और 4G को अधिक सुलभ बनाने के लिये हमने ये पहल की है‘’.