यह कैशबैक M-Pesa वॉलेट के जरिये दिया जायेगा.Itel A20 और वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2018 तक ही उपलब्ध है.
वोडाफोन इंडिया ने चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Itel के साथ मिलकर बाज़ार में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. वोडाफोन ने Itel A20 को सिर्फ Rs. 1590 की कीमत में पेश किया है. वैसे इसकी कीमत Rs. 3690 है.
यह स्मार्टफ़ोन तभी आपका Rs. 1590 हो पायेगा, जब आप इसे तीन सालों तक अपने पास रखेंगे और सिर्फ वोडाफोन का प्रीपेड नंबर ही इस्तेमाल करेंगे. इस ऑफर के तहत Itel A20 स्मार्टफ़ोन लेने वाले यूजर्स को वोडाफोन के अपने नंबर को 36 महीनों तक Rs. 150 से रिचार्ज करना होगा. ग्राहक को 18 महीनों के बाद Rs. 900 का कैशबैक मिलेगा. अगले 18 महीनों के बाद ग्राहक को Rs. 1200 का कैशबैक फिर से मिलेगा. यह कैशबैक M-Pesa वॉलेट के जरिये दिया जायेगा.Itel A20 और वोडाफोन का यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2018 तक ही उपलब्ध है.
Itel A20 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. यह 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम से लैस है. इसमें 4-इंच की WVGA (480×800 पिक्सल) डिस्प्ले भी दी गई है. यह 4G VoLTE फीचर से भी लैस है. इसमें डुअल सिम स्लॉट मौजूद है. यह 1700mAh की बैटरी से लैस है और इसमें यूजर को 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे पर नज़र डालें तो यह 2MP का रियर कैमरा और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है.