'चूज़ यॉर नंबर' सेवा के साथ दिल्ली और एनसीआर में प्रीपेड ग्राहक अपने लकी नंबर, कार पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, वर्षगांठ या अन्य किसी पसंदीदा नंबर के आधार पर मोबाइल नंबर चुन सकते हैं.
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने अपनी एक नई सुविधा 'चूज़ यॉर नंबर' लॉन्च की है. कंपनी ने इस सुविधा को प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है. कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की.
'चूज़ यॉर नंबर' सेवा के साथ दिल्ली और एनसीआर में प्रीपेड ग्राहक अपने लकी नंबर, कार पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, वर्षगांठ या अन्य किसी पसंदीदा नंबर के आधार पर मोबाइल नंबर चुन सकते हैं.
आपको बता दें कि, वोडाफोन इंडिया के वाणिज्य प्रमुख (दिल्ली एवं एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने इस मामले पर बताया है कि, "चूज़ यॉर नंबर ऑफर ग्राहकों को नंबर चयन की स्वतंत्रता देने के लिए पेश किया गया है. हमारे ग्राहक शोध से संकेत मिलता है कि मोबाइल उपयोगकर्ताओं में जिंदगी के कुछ ख़ास घटनाक्रमों से जुड़े मोबाइल नंबर चुनने को लेकर गहरी दिलचस्पी है."
इसके साथ ही इस मामले पर उन्होंने बताया है कि, 'चूज़ यॉर नंबर' सेवा पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों को अपनी पसंद के नए वोडाफोन नंबर को हासिल करने में सक्षम बनाएगी.
नए वोडाफोन प्रीपेड कनेक्शन की खरीदारी के लिए इच्छुक ग्राहक अपनी पसंद के नंबरों के लिए 52 स्टोरों और 212 मिनी स्टोरों और 40,000 मल्टी ब्रांड आउटलेटों (एमबीओ) में से किसी पर भी इस बारे में संपर्क कर सकते हैं.