Vivo Y85 के स्पेसिफिकेसशन का हुआ खुलासा, Notch डिस्प्ले से हो सकता है लैस
Vivo Y85 स्मार्टफोन 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.26 इंच के स्क्रीन के साथ आ सकता है।
इस साल, यानि की 2018 की पहली तिमाही में ही हमें Notch डिस्प्ले से लैस कई फोंस देखने को मिले और कई कई फोंस लॉन्च की तैयारी में हैं। Vivo Y85 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा हुआ है और ये फोन भी Notch डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल
Vivo Y85 एक मिड रेंज का फोन है, जो शाओमी के नये रेडमी सीरीज़ की तरह हो सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.26 इंच का हो सकता है। ये फोन स्नैपड्रैगन 450 द्वारा संचालित हो सकता है, इसमें 4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये एक्सपैंड किया जा सकता है।
विवो ने इस डिवाइस के साथ (13MP + 2MP) के डुअल रियर कैमरा की पेशकश की है, जबकि फ्रंट में AI ब्यूटी के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में AR स्टिकर और फेस अनलॉक जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मौजूद होने की उम्मीद है। Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल
Vivo Y85 स्मार्टफोन 3260mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के मामले में इसमें ब्लूटूथ 5.0, डुअल सिम सपोर्ट, USB 2.0 (माइक्रो) पोर्ट, GPS और Wi-Fi होगा। ये डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Vivo Y85 स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर आप्शन में आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y85 के 64GB वेरियंट मॉडल की कीमत ¥1798 होगी।