Vivo X Fold 2, X Flip के साथ ही आज लॉन्च हो सकता है Vivo Y78+

Updated on 20-Apr-2023
HIGHLIGHTS

Vivo Y78 Plus को हाल ही में V2271A मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया

Vivo Y78 Plus डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आएगा

Vivo Y78+ को कर्व स्क्रीन डिजाइन दिया जाएगा

Vivo आज चीन में लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रहा है। कंपनी Vivo X Fold2, Vivo X Flip, और Vivo Pad2 टैबलेट को पेश कर सकती है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी Vivo Y78+ को भी लॉन्च करे। अफवाह है कि यह Y सीरीज का पहला फोन होगा जो कर्व स्क्रीन के साथ आएगा। 

Vivo Y78 Plus को हाल ही में V2271A मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। पिछले मॉडल Vivo Y77 में 4500mAh की बैटरी दी गई थी और इसे 80W ड्यूल-कोर फ़्लैश चार्जिंग के साथ पेश किया गया था। 

Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, कुछ अफवाहों से जानकारी मिलती है कि डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी चिप के साथ आएगा। गीकबेंच ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन 12GB रैम और एंड्रॉइड 13  OS के साथ आएगा। गीकबेंच 6 पर डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 670 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1976 पॉइंट्स मिले हैं। 

इस महीने की शुरुआत में Vivo Y78+ की इमेज लीक हुई थी जिससे पता चला था कि डिवाइस कर्व स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा जो इस सीरीज के पहले पहली बार होगा। फोन के फ्रन्ट पर सिंगल होल होगा, जबकि डिवाइस के बैक पर रेक्टैंगग्युलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें ड्यूल कैमरा लेंस को एक बड़े डबल शेप रिंग के अंदर रखा जाएगा। फोन को तीन रंगों ब्लैक, लाइट, ब्लू और लाइट येलो में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 1,000 yuan ($145) हो सकती है। 

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :