NCC वेबसाइट पर नजर आया Vivo Y78 5G, देखें खास स्पेक्स और फीचर्स

Updated on 16-Apr-2023
HIGHLIGHTS

चीन में Vivo Pad 2 भी एंट्री लेने वाला है

Vivo Y78 5G को NCC वेबसाइट पर V2244 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है

Vivo Y78 5G के साथ ही लॉन्च होगा प्लस वेरिएंट

Vivo इस साल कई बढ़िया स्मार्टफोंस पेश करने वाला है जिसमें लंबे समय से अफवाह में रहा X Fold 2 और कंपनी का पहला फ्लिप फोन X Flip भी शामिल है। चीन में Vivo Pad 2 भी एंट्री लेने वाला है। इसके अलावा, विवो अपने मिड-रेंज डिवाइस  Y78+ पर काम कर रहा है। NCC सर्टिफिकेशन साइट ने वनीला Vivo Y78 5G स्मार्टफोन की मौजूदगी का खुलासा किया है जो जल्द Y सीरीज को जॉइन करेगा। 

इसे भी देखें: Vivo T2 vs Redmi Note 12 vs Realme 10 Pro: स्पेक्स, कीमत और फीचर्स के बीच तुलना

Vivo Y78 5G

Vivo Y78 5G को NCC वेबसाइट पर V2244 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। बताते चलें नैशनल कम्यूनिकेशन कमिशन (NCC) ताइवान में कम्यूनिकेशन डिवाइसेज की रेगुलेटिंग और सर्टिफ़ाइंग के लिए जिम्मेदार है। सर्टिफिकेशन के मुताबिक, डिवाइस को 44W एडाप्टर के साथ टाइप-A और टाइप-C चार्जिंग केबल दिया जाएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

इसके अलावा, अथॉरिटी ने Vivo Y78 5G की लाइव इमेज साझा की है जिससे इसके डिजाइन का खुलासा होता है। हैंडसेट में तीन कैमरा मिलेंगे और यह स्लीक डिजाइन और साइजेबल कैमरा बम्प के साथ आएगा जिसमें तीनों सेन्सर दो रिंग के अंदर होंगे। फोन के फ्रन्ट पर कर्व डिस्प्ले मिलेगी जिसे पंच-होल कटआउट दिया जाएगा जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

इसे भी देखें: Poco F5 को मिला NCC और NBTC सर्टिफिकेशन, लाइव इमेजिस में सामने आया फ्रन्ट और बैक डिजाइन

अन्य स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं। डिवाइस को प्लस मॉडल के साथ पेश कियाई जाएगा लेकिन अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। Y78+ को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का साथ दिया जाएगा जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा। दोनों फोंस एंड्रॉइड 13 OS पर काम करता है।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

वाया 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :