डुअल-कैमरा सेटअप के साथ बाजार में आया Vivo Y77e 5G, जानें डीटेल

Updated on 12-Aug-2022
HIGHLIGHTS

वीवो Y77e 5G एक नया मिड-रेंज फोन है।

Vivo Y77e 5G में 6.58-इंच की AMOLED स्क्रीन एक टियरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करती है।

Vivo Y77e 5G में डाइमेंशन 810 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

वीवो Y77e 5G एक नया मिड-रेंज फोन है जिसे वीवो ने लॉन्च किया है। डाइमेंशन 930-संचालित वीवो Y77 5G को चीनी निर्माता द्वारा जुलाई में जारी किया गया था। Dimensity 810 चिप Vivo Y77e 5G में शामिल है, जो अब भारतीय बाजार में उपलब्ध है। आइए जानें Y77e के फीचर्स के साथ इसकी कीमत क्या होगी।

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें कब और क्या है इसके फीचर

वीवो Y77e 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Vivo Y77e 5G में 6.58-इंच की AMOLED स्क्रीन एक टियरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करती है। डिस्प्ले में 20.07:9 आस्पेक्ट रेश्यो है, जो 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। ओरिजिनओएस ओशन यूआई-आधारित एंड्रॉइड 12 ओएस पहले से ही स्मार्टफोन में दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डाइमेंशन 810 वह चिपसेट है जो Vivo Y77e 5G को पॉवर देता है। इसमें 128GB या 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह 6GB या 8GB की LPDDR4x रैम से लैस है। ज्यादा स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें 13MP (मेन) + 2MP (मैक्रो) रिज़ॉल्यूशन वाला डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया हैं, साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।

Vivo Y77e 5G 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Y77e 5G में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है, इसमें 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C और 3.5mm ऑडियो कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन लगभग 194 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164 x 75.84 x 8.25mm है।

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें कब और क्या है इसके फीचर

वीवो Y77e 5G कीमत और उपलब्धता

1,699 युआन (करीब $252) की कीमत वाले Vivo Y77e 5G फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन अलग दो स्टोरेज में भी उपलब्ध हैं जैसे, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, हालाँकि उनकी कीमत अभी तक बताई नहीं की गई है। यह फोन क्रिस्टल ब्लैक, क्रिस्टल पाउडर (गुलाबी) और नीला इन तीन बेहतरीन रंगों में उपलब्ध हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :