Vivo Y75s चीन में Y-series के तहत आया नया स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है। डिवाइस को एक्सटेंडेड रैम फीचर और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।
वीवो Y75s 5G दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसमें क्रमशः 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,700 रुपये) और CNY 2,199 (लगभग 25,200 रुपये) है। यह आइरिस और स्टाररी नाइट जैसे रंगों में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Motorola E22i का लॉन्च है बेहद करीब, NBTC सर्टिफिकेशन पर आया नजर
Vivo Y75s में 6.58 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 90.61% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 401 पीपीआई के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप द्वारा संचालित है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और यह SA/NSA डुअल-मोड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
फोन के फ्रन्ट पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेन्सर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 10 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Ultra, मिलेगा 200MP कैमरा
Vivo Y75s एंड्रॉइड 11 के साथ OriginOS Ocean पर काम करता है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS/ GLONASS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चला है कि Vivo Y02s और Vivo Y02 मिड-सितंबर में भारत में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों फोंस एंट्री-लेवल फोंस के तौर पर आएंगे। लीक से जानकारी मिली है कि विवो ने आगामी फोंस के लिए जियो के साथ साझेदारी की है।
नोट: फीचर्ड इमेज Vivo Y75 की है।