Vivo Y75 को भारत (India) में लॉन्च किया जा चुका है और फोन (phone) कंपनी की लेटेस्ट Y-सीरीज़ के तहत आया है। इससे पहले कंपनी Vivo Y33T और Vivo Y21A फोंस को लॉन्च (launch) कर चुकी है। Vivo Y75 को वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा (selfie camera) को जगह दी गई। फोन में ट्रिपल कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर और 18W चार्जिंग (charging) सपोर्ट दिया गया है। Vivo Y75 में 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है और फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5,000mAh बैटरी दी गई है। फोन को 5G नेटवर्क का साथ भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मिनटों में Voter ID Card के साथ लिंक करें अपना Aadhaar Card! ये रही प्रक्रिया
Vivo Y75 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Rs 21,990 है और फोन ग्लोविंग गैलेक्सी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में आया है। फोन को ऑनलाइन (online) और ऑफलाइन (offline) स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Vivo Y75 5G में 6.58 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:07:9 है और इसे 2.5D फ्लैट एज दिए गए हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर (fingerprint sensor) मिल रहा है और डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 3GB डेली डेटा, 440 दिन की वैलिडिटी, एक दिन का खर्चा मात्र 5 रुपये, कहीं नहीं मिलेगा इतना सस्ता प्लान
Vivo Y75 एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करेगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 (mediatek dimensity) द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नहीं आ रही है LPG Subsidy तो तुरंत करें ये काम, जरूर मिलेगा फायदा
कैमरा (camera) की बात करें तो Vivo Y75 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेन्सर, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। कैमरा ऐप को नाइट मोड, पोर्ट्रेट, पनोरमा, लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लेप्स, प्रो और डॉकयुमेंट आदि फीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को 5G, 4G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, BEIDOU, GLONASS, और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।