Vivo ने Y72t फोन दो वेरिएंट में उतारा, जानें खास फीचर्स और स्पेक्स

Vivo ने Y72t फोन दो वेरिएंट में उतारा, जानें खास फीचर्स और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Vivo ने Y72t फोन किया लॉन्च

Vivo ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है अपना नया फोन

50MP रियर कैमरा से लैस है Y72t फोन

Vivo चीन में अपनी Y सीरीज़ के तहत चीन में नया स्मार्टफोन Y72t लॉन्च किया है। Vivo Y72t मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित आई। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP का ड्यूल कैमरा, बड़ी बैटरी और FHD+ डिस्प्ले मिल रही है।

Vivo Y72t दो वेरिएंट में आता है जिसमें एक 8GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है और इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,399 (लगभग Rs 16,200) and CNY 1,599 (लगभग Rs 18,500), रखी गई है। फोन इंटरस्टेलर पाउडर, डीप सी ब्लैक और ब्लू सी कलर के विकल्प में आया है।

यह भी पढ़ें: Rs 10,000 से भी कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले और एंड्रॉइड 12 पर चलने वाला Infinix का फोन

Vivo Y72t स्पेक्स

Vivo Y72t में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसे 60Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे ड्यूल-मोड 5G नेटवर्क सपोर्ट मिल रहा है। फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल रहा है।

vivo y72t

फोन के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन  के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिल रहा है।

Vivo Y72t एंड्रॉइड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लुटूथ 5, GPS/ GLONASS, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp जल्द हो जाएगा बंद! इन फोंस पर नहीं करेगा काम, देखें कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

Vivo Y70 Specs

Vivo ने हाल ही में अपना Y70 फोन लॉन्च किया था जिसमें 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में 4050mAh की बैटरी मिल रही है जो 4050mAh फ्लैशचार्ज सपोर्ट करती है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित FunTouch OS 12 पर काम करता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo