Vivo Y72 5G केवल एक वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत Rs 20,999 थी लेकिन कीमत में कटौती (price cut) के बाद आप इसे Rs 19,999 में खरीद सकते हैं। मुंबई स्थित रीटेलर महेश टेलीकॉम ने इस कटौती की जानकारी दी है। फोन को आप दो रंगों प्रिज्म मैजिक और स्लेट ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।
Vivo Y72 5G स्पेक्स (Vivo Y72 5G Specs)
Vivo Y72 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नौच दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, डिवाइस को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसे 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर दिया गया है और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y72 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित FunTouchOS 11.1 पर काम करता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 5G, 4G LTE, ड्यूल-SIM, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।