digit zero1 awards

Vivo का 5G फोन हुआ सस्ता, अब इस कीमत में मिल रहा है Y72 5G

Vivo का 5G फोन हुआ सस्ता, अब इस कीमत में मिल रहा है Y72 5G
HIGHLIGHTS

Y72 5G हुआ भारत में सस्ता

Rs 1000 कम हुई Y72 5G की कीमत

अब Rs 19,999 में मिल रहा है Vivo Y72 5G

Vivo Y72 5G को पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था जो कंपनी Y सीरीज के तहत पहला 5G फोन था। डिवाइस की कीमत में Rs 1000 की कटौती हुई है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले हुई पुष्टि, Amazon पर सेल किया जाएगा Xiaomi 11T Pro 5G

Vivo Y72 5G कीमत (Vivo Y72 5G Price)

Vivo Y72 5G केवल एक वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत Rs 20,999 थी लेकिन कीमत में कटौती (price cut) के बाद आप इसे Rs 19,999 में खरीद सकते हैं। मुंबई स्थित रीटेलर महेश टेलीकॉम ने इस कटौती की जानकारी दी है। फोन को आप दो रंगों प्रिज्म मैजिक और स्लेट ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।

vivo y72 5g

Vivo Y72 5G स्पेक्स (Vivo Y72 5G Specs)

Vivo Y72 5G में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर-ड्रॉप नौच दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, डिवाइस को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उम्मीद से ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनगिनत बेनेफिट्स से लैस हैं ये AIRTEL-VI के प्लांस, देखें डिटेल्स

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसे 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर दिया गया है और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day sale: स्मार्टफोन्स के साथ साथ इन अन्य प्रोडक्टस पर मिलने वाली है बम्पर छूट

Vivo Y72 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित FunTouchOS 11.1 पर काम करता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, 5G, 4G LTE, ड्यूल-SIM, GPS, और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo