वैसे बता दें यह जानकारी मुंबई आधारित मोबाइल फ़ोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कंपनी की तरह से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
Vivo Y69 में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इसके साथ ही यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से भी लैस है. यह शैम्पेन गोल्ड और मैट ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित फनटच 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5.5-इंच की HD (720×1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है. फ़ोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6570 प्रोसेसर भी मौजूद है. इसमें 3GB की रैम भी मौजूद है.
कंपनी ने Vivo Y69 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. यह डुअल LED फ़्लैश से सपोर्टेड है. होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर को भी दिया गया है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है.