4GB रैम से लैस विवो Y67A हुआ TENAA पर पास

4GB रैम से लैस विवो Y67A हुआ TENAA पर पास
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

विवो का एक नया अघोषित स्मार्टफ़ोन अब चीन के टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. इस नए फ़ोन को यहाँ मॉडल नंबर Y67A के साथ लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस फ़ोन की तस्वीर भी सामने आई है. साथ ही इसके कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं. 

अगर इस TENAA लिस्टिंग पर नज़र डालें तो, विवो Y67A में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही यह फ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस होगा. यह फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. यह 2930mAh की बैटरी से लैस होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यह गोल्ड कलर में मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में दो सिम स्लॉट, 4G LTE, ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS/A-GPS और एक माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.

हालाँकि इस लिस्टिंग में इस फ़ोन की कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही यहाँ इस बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है कि, कम्पनी इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर अब लॉन्च करेगी.

इसे भी देखें: हरियाणा सरकार भीम एप्लिकेशन के माध्यम से बिलों का भुगतान करने पर दे रहा है छूट

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 को मिला एंड्राइड 7.0 नूगा प्रीव्यू का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo