विवो Y67 स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो फ़ोन के होम बटन में ही है.
भारत में अपना Y55L स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के बाद अब विवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफ़ोन विवो Y67 पेश किया है यह एक सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1798 युआन है. जो भारत में लगभग Rs. 17,795 हो सकती है. इसके अलावा आप इसे कई रंग ऑप्शन में खरीद सकते हैं. जैसे रोज गोल्ड और शैम्पेन.
एक सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफ़ोन होने के नाते इस स्मार्टफ़ोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो आपको एक LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है इसके अलावा आपको इस स्मार्टफ़ोन में एक 13MP का रियर कैमरा भी दिया गया है यह एक ऑटोफोकस कैमरा है साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी आपको मिल रही है.
फ़ोन में एक मेटल यूनीबॉडी डिजाईन दिया गया है साथ ही इसमें आपको 5.5-इंच की HD 1280x720p की IPS डिस्प्ले मिल रही है. इसमें 1.5GHz का ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर मिल रहा है इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं.
फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है. इसके अलावा इसमें आपको एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.