विवो Y66 स्मार्टफ़ोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, HD डिस्प्ले और 3GB रैम से लैस

Updated on 14-Feb-2017
HIGHLIGHTS

इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में देखा गया है और इसकी कीमत Rs. 14,980 है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी विवो जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन विवो Y66 पेश कर सकती है. अब यह स्मार्टफ़ोन एक भारतीय रिसेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है. इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में देखा गया है और इसकी कीमत Rs. 14,980 है. वैसे अभी तक यह डिवाइस ‘कमिंग सून’ के टैग के साथ लिस्ट है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे आपको बता दें कि, विवो Y66 स्मार्टफ़ोन को पिछले साल दिसम्बर में चीन में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत Yuan 1498 (लगभग Rs 14,500) है. विवो Y66 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है, जो गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. चीन में इस फ़ोन को 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, वहीँ भारत में इसे 1.5GHz ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही बता दें कि यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक 4G VoLTE ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ 4.1, एक माइक्रो USB पोर्ट, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका वजन 155 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.6mm है.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Connect On :