digit zero1 awards

विवो Y66 स्मार्टफ़ोन 17 मार्च को हो सकता है भारत में लॉन्च

विवो Y66 स्मार्टफ़ोन 17 मार्च को हो सकता है भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में यह स्मार्टफ़ोन एक भारतीय रिसेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था. इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में देखा गया था और इसकी कीमत Rs. 14,980 है.

विवो Y66 (Vivo Y66) स्मार्टफोन अगले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है. दरअसल विवो 17 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी विवो Y66 (Vivo Y66) स्मार्टफ़ोन को पेश करे. वैसे कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया को इन वाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं. अभी हाल ही में यह स्मार्टफ़ोन एक भारतीय रिसेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था. इसे क्राउन गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में देखा गया था और इसकी कीमत Rs. 14,980 है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 
 
जानकारी दे दें कि, विवो Y66 (Vivo Y66) स्मार्टफ़ोन को पिछले साल दिसम्बर में चीन में लॉन्च किया गया था. चीन में इसकी कीमत Yuan 1498 (लगभग Rs 14,500) है. विवो Y66 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है, जो गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. चीन में विवो Y66 (Vivo Y66) को 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, वहीँ भारत में विवो Y66 (Vivo Y66) 1.5GHz ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही बता दें कि विवो Y66 (Vivo Y66) एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक 4G VoLTE ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ 4.1, एक माइक्रो USB पोर्ट, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका वजन 155 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.6mm है.

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo