Vivo Y66 की कीमत में हुई Rs. 1,000 की कटौती
Vivo Y66 को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था.
Vivo Y66 स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. मुंबई स्थित मोबाइल फ़ोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. कंपनी ने Vivo Y66 की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की है. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 13,990 की कीमत में उपलब्ध है. मार्च में इस साल जब से लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत Rs. 14,999 थी.
#VivoY66 now for Rs.13990/- only #PriceDrop
Effective today pic.twitter.com/g29OZIlY4y— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 7, 2017
इस स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ 5.5 इंच HD स्क्रीन मौजूद है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम 32GB स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी दी गई है. इस डिवाइस में बैटरी नॉन रिमूवेबल है जो क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. इसके अलावा वाई फाई, GPS, एक्सलरोमीटर, गाइरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, मल्टिटास्किंग के लिए स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी इस डिवाइस में मौजूद है.