विवो Y55s स्मार्टफ़ोन 3GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च
कंपनी ने विवो Y55s स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs 12,490 रखी है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी विवो ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन विवो Y55s पेश किया है. अभी हाल ही में इस फ़ोन को एक भारतीय रिटेलर वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs 12,490 रखी है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन 26 फ़रवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे रंग में मिलेगा. बाज़ार में विवो Y55s स्मार्टफ़ोन विवो Y55L की जगह लेगा, जिसे भारत में पिछले साल अक्टूबर में Rs. 11,980 की कीमत में पेश किया गया था.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अगर विवो Y55s स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 64-बिट प्रोसेसर, एड्रेनो 505 GPU भी दिया गया है. साथ ही यह 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता था.
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है. इसमें 2730mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई, वाईफाई हॉटस्पॉट, माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी मोटाई 7.5mm है और इसका वजन 142 ग्राम है. यह फ़ोन ‘स्मार्ट स्क्रीन-स्प्लिट’ फीचर से लैस है.
इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च
इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश