वीवो (Vivo) ने बाजार में नया हैंडसेट वीवो (Vivo) वाई55एस (Y55s) लॉन्च कर दिया है। वीवो (Vivo) का यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन की कीमत 1699 युआन (करीब 20,200 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन के बारे में…
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
फोन में कंपनी 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने वीवो (Vivo) वाई55एस (Y55s) में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला, फोन 6000mAh की बैटरी को सपोर्ट करता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे विकल्प हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी कीमत से 25,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 12 Pro, Amazon India पर इससे तगड़ी डील फिर नहीं मिलेगी