Vivo Y55s 5G (2023) ताइवान में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस उसी नाम के हैंडसेट से थोड़ा अलग है जिसे दिसंबर 2021 में जारी किया गया था। इसकी कुछ प्रमुख खासियत में एक FHD+ डिस्प्ले, एक 5G-इनेबल चिप, एक बड़ी बैटरी और 50-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा शामिल हैं। यहां डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: पूरे 6000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदें Xiaomi 11i 5G, जानें कहा मिलेगा ऑफर
Vivo Y55s 5G में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.55 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन पैनल है जिसका एसपेक्ट रेश्यो 20:9, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 96 प्रतिशत एनटीएससी कलर गैमुट और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है। डिवाइस के दाईं ओर स्थित पॉवर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इन्टीग्रेट किया गया है।
वीवो Y55s 5G में डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है और यह 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आता है, दोनों ही 128 जीबी की इन्टर्नल स्टोरेज ऑफर करते हैं। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y55s 5G FunTouch OS 12-आधारित Android 12 OS के साथ आया है। आगे की तरफ इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर है। बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और एक एलईडी फ्लैश दी गई है। फोन 30fps (फ्रंट कैमरा) / 60fps (रियर कैमरा) पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। Y55s 5G डुअल सिम सपोर्ट, 5G, डुअल सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे अन्य फीचर्स ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए सुनहरा मौका! तीन सबसे बड़े OTT प्लैटफॉर्म्स मिलेंगे सबसे सस्ते प्लान के साथ
ताइवान में Vivo Y55s 5G के 4GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत NTD 7,990 रखी गई है जबकि 6GB+128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत NTD 8,490 रखी गई है। फोन को गैलेक्सी ब्लू और स्टार ब्लैक रंगों में पेश किया गया है।