इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले और 1.4GHz का स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 2GB की रैम भी मिलती है. फ़ोन में विवो का ही फनटच UI मौजूद है.
मेटल बॉडी से लैस इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम ट्रे दी गई है. और एक माइक्रोएसडी ट्रे अलग से फ़ोन में मिल रही है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें OTG सपोर्ट भी मिल रही है.
साथ ही आपको बता दें कि फ़ोन में 2650mAh क्षमता की बैटरी के साथ ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G के साथ VoLTE, वाई-फाई (VGN), एड्रेनो 505 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर और ब्लूटूथ 4.1 के अलावा वाई-फाई हॉटस्पॉट और 4G सपोर्ट भी मौजूद है.