विवो Y55A स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले और ओक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद होगा.
विवो के एक नए स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA से सर्टिफिकेशन मिला है. TENAA पर विवो Y55A स्मार्टफ़ोन को देखा गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स भी नज़र आ रहे हैं. लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इस लिस्टिंग में इस फ़ोन के कुछ और फीचर्स भी नज़र आए हैं, अगर इसकी रैम के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 2GB की रैम मौजूद होगी, साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आएगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. साथ ही यह फ़ोन 2650mAh की बैटरी से लैस होगा. इस डिवाइस का साइज़ 147.9 × 72.9 × 7.5mm है और इसका वजन 142 ग्राम होगा.
यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. हालाँकि TENAA लिस्टिंग में इस फ़ोन के सिर्फ एक ही रंग में लॉन्च होने की बात सामने आई है, जो है रोज गोल्ड, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह फ़ोन कुछ और रंगों में भी पेश होगा.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस