Vivo Y53t हुआ लॉन्च, लेकिन Vivo Y35m से है सस्ता

Updated on 04-Jan-2023
HIGHLIGHTS

Vivo Y53t हुआ लॉन्च

Vivo Y53t की कीमत है ¥999 (~$145) से शुरू

Vivo Y53t सस्ता है, जबकि Vivo Y35m महंगा है

हाल ही में Vivo ने चीन में अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y35m लॉन्च किया है। इसी समय कंपनी ने एक और डिवाइस Vivo Y53t के नाम से लॉन्च किया है। दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों डिवाइस एक जैसे ही हैं। 

दोनों फोंस के बीच एकमात्र बड़ा अंतर उनकी कीमत का है। वही हैंडसेट होने के बावजूद Vivo Y53t सस्ता है, जबकि Vivo Y35m महंगा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

यह भी पढ़ें: POCO F5 5G: IMDA सर्टिफिकेशन पर किया गया स्पॉट, ये डिटेल्स हुईं रिवील

Vivo Y53t कीमत और उपलब्धता

Vivo Y53t के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ¥999 (~$145) रखी गई है जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट को ¥1,099 (~$160) में पेश किया गया है। डिवाइस को दो रंगों ऑरेंज फ्रूट और ब्लैक ट्रफल में आया है। फोन को 9 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। 

बात करें Vivo Y35m की तो यह ¥400 ($60) महंगा है लेकिन यह 8GB + 128GB वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Vivo Y53t की स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y53t में 6.51-इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले (एलसीडी) ड्यूड्रॉप नॉच के साथ दी गई है। यह मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! Samsung Galaxy F04 मात्र 7,499 रुपये में लॉन्च, देखें टॉप फीचर

फोन में 13MP (वाइड) + 2MP (मैक्रो) डुअल कैमरा सिस्टम और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है। यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

हैंडसेट Android 13 पर आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :