4G VoLTE फीचर से लैस सस्ते Vivo Y53 की कीमत अब हुई और भी कम

4G VoLTE फीचर से लैस सस्ते Vivo Y53 की कीमत अब हुई और भी कम
HIGHLIGHTS

इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

Vivo Y53 को भारत में लॉन्च हुए अब थोड़ा समय हो गया है. इसे भारत में Rs. 9990 की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. अब यह फ़ोन Rs. 8,490 में उपलब्ध हो गया है. 

अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

Vivo Y53 में 5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 960 x 540 पिक्सल है. साथ ही यह फ़ोन 1.4GHz क्वाड-कोर क्वाल कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है… 

यह 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सिम स्लॉट मौजूद है. साथ ही 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 4.2, एक माइक्रोUSB 2.0, वाईफाई जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसकी मोटाई 7.64mm है और इसका वजन 137 ग्राम है.

अमेज़न इन डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo