Vivo ने गुरुवार को भारत में अपना नया Vivo Y39 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी की Y सीरीज का ताजा लाइनअप है. Vivo Y39 5G में Qualcomm के 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. यानी इससे धूल और पानी से बचाव मिलेगा.
कंपनी ने कहा है कि Vivo Y39 5G में मिलिट्री ग्रेड रेसिस्टेंस और SGS सर्टिफिकेशन दिया गया है. यानी इससे कंपनी मजबूती की गारंटी दे रही है. इस फोन में 50-मेगापिक्सल Sony HD रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह रात में भी कमाल फोटोग्राफी करता है.
आपको बता दें कि Vivo Y39 5G की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. जबकि 256GB इंटरनल मेमोरी वाले वैरिएंट के लिए आपको 18,999 रुपये खर्च करने होंगे. उसमें भी रैम 8GB ही मिलेगा. Vivo Y39 5G को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका
इस फोन को आप लोटस पर्पल और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसको बिक्री के लिए Amazon, Flipkart के अलावा Vivo India ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर करवाया गया है. कंपनी इस फोन को अभी खरीदने पर ऑफर भी दे रही है. Vivo Y39 5G को 6 अप्रैल तक खरीदने पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है.
Vivo Y39 5G में 6.68-इंच LCD स्क्रीन (720 x 1,608 पिक्सल) दी गई है. इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. जैसा की ऊपर बताया गया है Vivo Y39 5G में Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8GB LPDDR4X रैम दिया गया है. स्टोरेज ऑप्शन 256GB तक है. हालांकि, रैम को वर्चुअली 8GB और बढ़ाया जा सकता है.
आपको बता दें कि Vivo Y39 5G Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन को 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.
कंपनी ने इसमें AI का तड़का भी लगाया है:
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल (Sony HD) का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरा के साथ एडिशनल फीचर्स जैसे AI नाइट मोड, डुअल व्यू वीडियो और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) भी मिलेंगे.
Vivo Y39 5G में 6,500mAh की दमदार बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम, 5G, ब्लूटूथ 5.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS और डुअल-बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए