Vivo Y36 4G को V2247 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया
OLED डिस्प्ले से लैस होगा Vivo Y36 4G
Vivo Y सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में सीरीज में Vivo Y78+ को पेश किया गया था। डिवाइस को प्रीमियम डिजाइन और OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ चीन में पेश किया गया था। अपकमिंग स्मार्टफोन की बात करें तो यह Vivo Y36 4G नाम से आ सकता है और इसे मई में किफायती कीमत में पेश किया जा सकता है।
Vivo Y36 होगा एक मिड-रेंज फोन
Vivo Y36 4G को V2247 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। फोन में Bengal कोडनेम के मदरबोर्ड वाला प्रोसेसर दिया गया है। इसे एड्रेनो 610 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। उम्मीद है कि यह स्नैपड्रैगन 680 SoC होगा।
Y36 4G के 8GB रैम वेरिएंट को देखा गया है लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च के समय कंपनी और भी वेरिएंट पेश करेगी। बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो Y36 4G को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 410 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1343 स्कोर मिला है। फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चला था कि स्मार्टफोन को भारत में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में 6.8 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी और इसे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर का साथ दिया जाएगा। अपकमिंग Vivo Y36 4G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।