Vivo Y35 जल्द भारत में होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 680 SoC, 44W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

Vivo Y35 जल्द भारत में होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 680 SoC, 44W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
HIGHLIGHTS

Vivo Y35 जल्द होगा लॉन्च

स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा Vivo Y35

Vivo Y35 में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

ऐसा लगता है कि वीवो भारत में एक नया बजट फोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है जिसे Vivo Y35 कहा जाएगा।  मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने एक टीज़र पोस्टर साझा किया है, जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही देश में लॉन्च हो रहा है। पोस्टर से Vivo Y35 के रंग विकल्पों और कुछ प्रमुख विशिष्टताओं का भी पता चलता है। इसके अतिरिक्त, 91mobiles स्वतंत्र रूप से पुष्टि कर रहा है कि यह वही स्मार्टफोन होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। हैंडसेट 4G LTE ऑफरिंग होगा, जिसे स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ लाया जाएगा। यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 5,000mAh की बैटरी ऑफर करेगा। चलिए जानें डीटेल में…

यह भी पढ़ें: POCO M5 4G को सितंबर में Helio G99 के साथ किया जाएगा लॉन्च

vivo y35

Vivo Y35 के स्पेक्स 

Vivo Y35 स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ जोड़ा जाएगा जिसे बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर और 2MP सेंसर डेप्थ मैपिंग और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए होंगे। फोन 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। 

अन्य फीचर्स में, 6.58 इंच की IPS FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा, फोन 16MP सेल्फी कैमरा, एंड्रॉइड 12 पर आधारित FunTouch OS 12 से लैस होगा। फोन ब्लैक व गोल्ड कलर में आएगा और इसे ऑफलाइन बाजार में सेल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: आयुष शर्मा ने 2023 में रिलीज होने वाली अपनी तीसरी फिल्म की घोषणा की

Vivo Y35 कीमत 

Vivo Y35 के पोस्टर से भारतीय लॉन्च के जल्द होने का पता चल है। हालांकि, अभी Vivo Y35 के लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है। बताते चलें इंडोनेशिया में फोन की कीमत IDR 33,99,000 (~Rs 18,500) है। 

Pricebaba की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y35 को एसबीआई, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक डेबिट कार्ड के जरिए Rs 1,000 का कैशबैक दिया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo