digit zero1 awards

Vivo ने पेश किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, बैटरी, कैमरा और डिजाइन है खास

Vivo ने पेश किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, बैटरी, कैमरा और डिजाइन है खास
HIGHLIGHTS

Vivo Y33e 5G को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार यानि चीन में लॉन्च कर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन वीवो Y33s 5G का थोड़ा टोंड डाउन वर्जन है, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था।

वीवो वाई33ई 5जी में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है।

Vivo Y33e 5G को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार यानि चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन वीवो Y33s 5G का थोड़ा टोंड डाउन वर्जन है, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह फोन किफायती प्राइस टैग के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको यानि वीवो Y33e 5G में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, लेटेस्ट एंड्रॉयड Android 12 के अलावा बेहद ही अच्छे फीचर मिलते हैं। आइए जानते है कि आखिर फोन में आपको क्या क्या ऑफर किया जा रहा है। 

Vivo Y33e 5G की क्या है कीमत 

वीवो वाई33ई 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत RMB 1,299 है, जो लगभग 15,000 रुपये के आसपास इंडिया के रुपयों में कन्वर्ट करने के बाद बैठती है। फोन की सके जून महीने में कभी चीन में शुरू हो जाएगी। हालांकि आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि अभी तक कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केट में इस फोन के लॉन्च के लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसका मतलब है कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस फोन को कब तक इंडिया के मार्केट में भी लाया जाने वाला है। 

Vivo Y33e 5G launched

यह भी पढ़ें: 8GB रैम वाले ये फोंस Flipkart पर मिल रहे हैं तगड़े डिस्काउंट के साथ, Infinix, realme, Vivo के फोन हैं शामिल

Vivo Y33e 5G को कैसे स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है

जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो वीवो वाई33ई 5जी में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन में साइड में एक पावर बटन शामिल है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यानि फोन में आपको पावर बटन पर ही फिंगरप्रिन्ट सेंसर दिया गया है। 

Vivo का यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करता है, इतना ही नहीं फोन में आपको एक 4GB RAM सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा फोन को 128GB इंटरनल स्टोरेज से भी सुसज्जित किया गया है। हालांकि अगर आप स्टॉरिज को और बढ़ाना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा सकते हैं। Vivo Y33e 5G बॉक्स में आपको स्टैन्डर्ड 10W चार्जिंग सपोर्ट वाला अडैप्टर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। फोन को ओरिजिनओएस ओशन यूआई पर पेश किया गया है, जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 को सपोर्ट करता है। 

Vivo Y33e 5G launched

यह भी पढ़ें: Brahmastra का टीज़र हुआ रिलीज़, आलिया, रणबीर के साथ दिखे अमिताभ बच्चन, नागार्जुन

कैमरा आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको एक 13MP का प्राइमेरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का  मैक्रो लेंस भी देखने को मिलेगा। हालांकि सेल्फ़ी आदि के लिए आपको फोन में एक 8-मेगापिक्सल का शूटर भी मिल रहा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-सिम और जीपीएस आदि मिल रहे हैं। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo