यह फ़ोन 1.2GHz स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Y31L पेश किया है. कंपनी ने भारत में अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 9,450 रखी है.
अगर वीवो Y31L स्मार्टफ़ोन के खास फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की QHD मल्टीटच और कैपिसिटव डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 960x 540 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही वीवो Y31L स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. तस्वीरों को ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए ब्यूटी, पैनोरमा, एचडीआर और वाटरमार्क मोड जैसे फीचर दिये गए हैं. एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर चलने वाला यह फोन फनटच ओएस 2.1 के साथ आता है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 2200mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ और OTG जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा बता दें कि इस फोन का डाइमेंशन 137.24×68.76×8.39mm और वजन 133 ग्राम है. इसके साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास जैसे सेंसर भी हैं. फोन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.