यह डिवाइस क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 306 GPU भी दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Y31A पेश किया है. फ़िलहाल स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,200) है. ये फ़ोन भारत में कब पेश होगा अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
अगर वीवो Y31A स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की QHD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. यह डिवाइस क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 306 GPU भी दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही वीवो Y31A स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड और प्ले कर पाएंगे. वीवो Y31A एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा. फ़ोन में 2100mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS, FM रेडियो और माइक्रो-USB फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन का डाइमेंशन 137.2×68.7×8.3mm और वज़न 141 ग्राम है. इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फोटोसेंसेटिव सेंसर भी मौजूद हैं.