इस हफ्ते Vivo मचाएगा तहलका! 7300mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा नया फोन, जानें बाकी फीचर्स

Vivo Y300 Pro+ Laucnh Date: Vivo जल्द बाजार में तहलका मचाने वाला है. कंपनी अगले हफ्ते चीन में अपना नया स्मार्टफोन Y300 Pro+ लॉन्च करने जा रही है. Vivo प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट ओयांग वेइफेंग ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए इसकी लॉन्च डेट की घोषणा की. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें Vivo Y300 Pro+ का डिजाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि हुई.
इसी बीच, Vivo Y300 Pro+ और एक दूसरा फोन Vivo Y300 GT बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर नजर आए, जिससे इनके कुछ अहम फीचर्स का खुलासा हुआ. आइए आपको इन फोन की डिटेल्स बताते हैं.
Vivo Y300 Pro+ की लॉन्च डेट
वीबो पर ओयांग वेइफेंग ने Vivo Y300 Pro+ के आने की खबर दी. यह फोन 31 मार्च को चीन में लॉन्च होगा—एक ऐसी तारीख जो इस हफ्ते की शुरुआत में लीक से भी सामने आई थी. पोस्टर ने पिछले डिजाइन लीक की पुष्टि की और इसके कुछ बड़े फीचर्स को कन्फर्म किया. Vivo Y300 Pro+ में 7,300mAh की दमदार बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
यह Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलेगा. पोस्टर में फोन को तीन रंगों—ब्लैक, पिंक और ब्लू—में दिखाया गया है, और पीछे एक गोल कैमरा आइलैंड भी नजर आ रहा है.
लीकर Sandwich Sister ने वीबो पर जो प्रोमो मटीरियल शेयर किया, उसके मुताबिक Vivo Y300 Pro+ में AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है.
इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की बात है. फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 के साथ आ सकता है. Vivo Y300 Pro+ और Vivo Y300 GT को Geekbench वेबसाइट पर कथित तौर पर देखा गया.
इनके मॉडल नंबर क्रमशः V2456A और V2452GA हैं. लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों फोन में Android 15 OS और 12GB RAM है. V2456A ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,208 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,276 पॉइंट्स स्कोर किए.
वहीं, V2452GA ने सिंगल-कोर में 1,645 पॉइंट्स और मल्टी-कोर में 6,288 पॉइंट्स हासिल किए. ऐसा लगता है कि इसमें MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट होगा. Vivo Y300 GT शायद 31 मार्च को ही Vivo Y300 Pro+ के साथ लॉन्च हो.
क्या खास है?
Vivo Y300 Pro+ अपनी मॉन्स्टर बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है. Snapdragon 7s Gen 3 की परफॉर्मेंस और AMOLED स्क्रीन इसे गेमिंग और वीडियो लवर्स के लिए शानदार बना सकती है. दूसरी तरफ, Y300 GT का Dimensity 8400 चिपसेट इसे और पावरफुल बनाता है. दोनों फोन 31 मार्च को चीन में छा जाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile