Vivo Y300 को अभी हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y300 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।
स्मार्टफोन में एक 50MP का सोनी कैमरा और Aura Light मिलती है।
हम जानते हैं कि Vivo Y300 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडिया के मोबाइल फोन बाजार में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन को 26 नवंबर से सेल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध करा दिया गया था। इस समय विवो का यह फोन यानि विवो वाई300 को आप Amazon.in पर सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतरीन डिजाइन, इसका कैमरा और इसकी बैटरी के साथ साथ इसका प्राइस भी है। कम प्राइस में यह फोन अच्छे खासे स्पेक्स प्रदान करता है। इस समय इस दमदार फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं, आइए फुल डील और ऑफर को समझते हैं। इसके अलावा यह भी जानते है कि यह फोन खास क्यों है, आप 4 पॉइंट्स में इस बात को भली भांति जान जाने वाले हैं।
विवो वाई300 पर दमदार डील
आपको सबसे पहले फोन के प्राइस से अवगत करा देते हैं, विवो मोबाइल फोन को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस प्राइस में फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदा जा सकता है। लिस्टिंग प्राइस में भी आपको यही प्राइस देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस फोन को आप इसके बाद भी सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
Vivo Y300 5G स्मार्टफोन की खरीद पर आपको 1099 रुपये के आसपास का कैशबैक आपको मिल सकता है, हालांकि, इसके लिए आपको Amazon Pay Balance से Payment करना होगा। इसके अलावा आपको कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स कर माध्यम से 2000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है। आप फोन को बेहतरीन No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। Vivo Y300 5G फोन को आप केवल 991 रुपये देकर भी बिना किसी ब्याज के फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको महीने महीने करके फोन के पेमेंट पूरी न होने तक पैसे देने होंगे।
Vivo Y300 को खरीदें सबसे दमदार एक्सचेंज में
अगर आप Amazon.in पर Vivo Y300 5G की खरीदारी के लिए जाते हैं तो आपको बता देते है कि आप इस फोन को कई बैंक ऑफर के अलावा बेहतरीन एक्सचेंज में भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके पहले ही यह सुनिश्चित कर लें कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो। अगर आप Vivo Y300 को खरीदने के लिए एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं, और आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको लगभग लगभग 20,899 रुपये की बचत हो सकती है। ऐसा करके आप विवो फोन को बेहद ही कम प्राइस में खरीद सकते हैं।
चार पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए?
मैंने आपको कई बार कहा है कि किसी भी फोन को खरीदने न खरीदने के पीछे इसके स्पेक्स और फीचर ही सबसे बड़ा कारण होते हैं। विवो के इस फोन को खरीदने न खरीदने के पीछे भी इसके स्पेक्स ही हैं। आइए इस फोन के टॉप 4 फीचर आदि को देखते हैं।
Vivo Y300 स्मार्टफोन का डिजाइन टाइटैनीअम से प्रेरित है। इस फोन में आपको प्रीमियम फ़ील मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक पंच-होल डिजाइन भी है। फोन में आपको AMOLED पैनल मिलता है, जो FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में SGS Low Blue Light filter भी मिलता है। इसके माध्यम से फोन को इस्तेमाल करने वालों की आँखों को भी प्रोटेक्शन मिलता है।
विवो के इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का Sony IMX882 सेन्सर है। साथ ही फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा मिलता है, जो आपको बोकह शॉट लेने में मदद करता है। मेन कैमरा के साथ आप 2x पोर्ट्रेट शॉट्स ले सकते हैं। रियर कैमरा के साथ आपको AI Aura Light का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को ज्यादा बूस्ट देने के लिए इसमें एक स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, यह 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। बताते चलें कि यह एक Octa-Core प्रोसेसर है। फोन में आपको 8GB की रैम क साथ 256GB तक की स्टॉरिज क्षमता भी मिलती है। फोन में आपको 4D Game Vibration और Game Voice Changer फीचर भी मिलता है।
Vivo का फोन एक 5000mAh की बैटरी सेल के साथ आता है। इसमें आपको 80W की FlashCharge क्षमता भी मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ FuntouchOS 14 का सपोर्ट भी मिलता है। अभी के लिए Vivo की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि फोन को कब तक एंड्रॉयड 15 के साथ FuntouchOS 15 पर ले जाया जाने वाला है। फोन में कुछ अन्य फीचर भी मिलते हैं, जैसे आपको इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट भी मिलता है।