विवो के Vivo Y Series फोन्स पर फाडू डील, मिलती है 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा सेटअप
Vivo के Y Series के फोन्स इस समय फाडू डील में सस्ते मिल रहे हैं।
Vivo Y300 5G पर Amazon इस समय दमदार ऑफर दे रहा है।
इसके अलावा Vivo Y28s पर भी सबसे दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप Vivo के फैन हैं तो आपको vivo Y Series के फोन्स के बारे में जरूर पता होगा। इस सीरीज में कंपनी ने शुरुआत से ही कई बेहतरीन फोन्स को लॉन्च किया है। इन फोन्स में कैमरा से लेकर बैटरी और प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले तक सब बेहतरीन मिलती है। आज हम Vivo Y300 और Vivo Y28s के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इन फोन्स पर इस समय आपको ऑनलाइन फाडू डील मिल रही है। इस फाडू छूट के साथ आप इन फोन्स को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते है की विवो वाई सीरीज के इन फोन्स पर आपको क्या डील और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo Y300 और Vivo Y28s का प्राइस क्या है?
आइए सबसे पहले इन दोनों ही विवो फोन्स के प्राइस पर एक नजर डालते हैं। Vivo Y300 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज को आप 21,999 रुपये में Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा Vivo Y28s स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल केवल और केवल 14,449 रुपये में मिल जाने वाला है। आइए अब दोनों ही फोन्स पर मिलने वली डील पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13R के लॉन्च से पहले ही देख लें OnePlus 12R के साथ इसकी तुलना, प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन में अंतर
Vivo Y300 और Vivo Y28s स्मार्टफोन्स पर फाडू डील का लाभ
Vivo Y300 स्मार्टफोन पर SBI Bank की ओर से 2000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन पर आपको बेहतरीन EMI ऑफर भी मिल रहा है, जिसका इस्तेमाल करके आप फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन को सबसे शानदार एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करके भी खरीदा जा सकता है। Vivo Y300 पर इस समय आपको पुराने हैन्ड्सेट को देने पर लगभग लगभग 20,899 रुपये तक की बचत हो सकती है।
आइए अब Vivo Y28s पर मिलने वाले ऑफर की बात करते हैं, असल में यह हैन्ड्सेट इस समय किस प्राइस में मिल रहा है, यह तो आप जानते ही हैं। इसपर कुछ सबसे दमदार ऑफर भी मिल रहे हैं। इन ऑफर का इस्तेमाल करके आप फोन को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। विवो वाई28एस स्मार्टफोन को पर आपको बैंक ऑफर के तौर पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसपर भी दमदार EMI और बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo Y300 और Vivo Y28s के स्पेक्स और फीचर
विवो वाई300 5जी स्मार्टफोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि, विवो वाई28एस स्मार्टफोन में एक 6.56-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। दोनों नहीं फोन्स में क्रमश: स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 का सुपोर्ट मौजूद है। कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि दोनों ही फोन्स में बेहतरीन कैमरा सेटअप है।
Vivo Y300 को देखें तो इसमें एक 50MP का में और एक 2MP का बोकह लेंस मिलता है। इसमें Aura Light भी कंपनी ने लगाई है। वहीं Vivo Y28s में भी एक 50MP का में कैमरा आपको दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स में बेहतरीन सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। Y300 5G में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा और Vivo Y28s में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Vivo के Y Series के इन फोन्स में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, दोनों में ही फिंगर प्रिन्ट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता हा। फास्ट चार्जिंग की बात करें तो दोनों में क्रमश: 80W और 15W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile