फैंस के लिए नया तोहफा लाया विवो, लॉन्च कर दिया Vivo Y300, सस्ते में दाम में दिमाग हिला देने वाले फीचर

Updated on 21-Nov-2024
HIGHLIGHTS

विवो वाई300 स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलती है।

Vivo के is फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर भी मिलता है।

स्मार्टफोन को इंडिया में AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है।

आखिरकार विवो ने अपने विवो वाई300 को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y300 स्मार्टफोन एक खास स्मार्टफोन है, जिसे चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Y Series के तहत लॉन्च किया है। इस फोन को इंडिया में Vivo Y300 के तौर पर एंट्री मिली है। फोन एक मिड-रेंज में आने वाला जबरदस्त फोन है। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ IP64 रेटिंग भी मिलती है। इसके अलावा फोन में क्वलकॉम का प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी भी है। आइए अब Vivo YSeries के Vivo Y300 मोबाइल फोन का क्या इंडिया प्राइस है और यह कौन फीचर्स के साथ आता है।

विवो वाई300 स्मार्टफोन का इंडिया प्राइस और सेल

Vivo Y300 स्मार्टफोन को इंडिया में अलग अलग प्राइस में अलग अलग वैरिएन्ट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 21,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 23,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन को अलग अलग कई कलर ऑप्शन में भी आप खरीद सकते हैं। Vivo Y300 color variant देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें आपको Phantom Purple, Emerald Green और Titaniun Silver कलर में आता है।

Vivo Y300 Sale डिटेल्स को देखते हैं तो पता चलता कि Vivo के इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए 26 नवंबर को vivo.com पर लाया जाने वाला है। आप आप इसे आधिकारिक रीटेल स्टोर्स पर से भी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी देखें: सरकार के सख्त फैसले का हुआ असर, स्पैम कॉल करने वालों की लग गई वाट

Vivo Y300 India Launch Offer

अब आप Vivo Y300 price in India को जानते हैं, हालांकि इस प्राइस पर आपको लॉन्च ऑफर भी दिया जाने वाला है। विवो वाई 300 बैंक ऑफर में आपको HDFC Bank और ICICI Bank Credit Cards से लेनदेन करने पर 1000 रुपये की छूट पर मिलने वाला है। Vivo Y300 No Cost EMI ऑफर भी आपको इस फोन पर मिलने वाला है। इसे आप 6 महीने तक नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Vivo Y300 इंडिया लॉन्च और टॉप फीचर

Vivo Y300 स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च हो चुका है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम भी दी जा रही है। स्मार्टफोन में दो रैम और स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। आप अगर स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे SD Card की सहायता से बढ़ा सकते हैं। आप Vivo Y300 में स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Vivo Y300 Display

विवो वाई300 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले पर 1800 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। Vivo Y300 India Launch स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ साथ Android 14 का bhi सपोर्ट मिलता है। यह कंपनी के FuntouchOS 14 पर लॉन्च किया गया है।

Vivo Y300 Camera

Vivo Y300 स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मिलता है और यह फोन Aura Light से भी लैस होने वाला है। सेल्फ़ी के लिए Vivo Y300 स्मार्टफोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा सेटअप मिलता है।

Vivo Y300 Battery and Other Feature

Vivo Y300 स्मार्टफोन में एक इन-डिस्पले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। स्मार्टफोन में आपको IP64 रेटिंग मिलती है जो इस फोन को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बना देती है।

यह भी देखें: ये Jio Plan वीकेंड पर लगा देगा एंटरटेनमेंट का तड़का, केवल ₹175 में दे रहा 10 से ज्यादा OTT का एक्सेस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :