लॉन्च से पहले ही सामने आ गया Vivo के आगामी फोन Vivo Y29 5G का इंडिया प्राइस, देखें किस प्राइस में ले जा सकेंगे घर

लॉन्च से पहले ही सामने आ गया Vivo के आगामी फोन Vivo Y29 5G का इंडिया प्राइस, देखें किस प्राइस में ले जा सकेंगे घर
HIGHLIGHTS

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में MediaTek का प्रोसेसर हो सकता है।

इस फोन को अलग अलग तीन कलर में लीक आदि के अनुसार लॉन्च किया जा सकता है।

अब इंडिया में विवो के इस फोन का प्राइस क्या होने वाला है, इसकी भी जानकारी आ चुकी है।

विवो इंडिया में अपने एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। हालांकि, इस लॉन्च से पहले ही MySmartPrice की ओर से विवो के इस फोन का इंडिया प्राइस लीक कर दिया गया है। आइए जानते है कि विवो वाई29 5जी को आप किस प्राइस में इंडिया के बाजार में खरीद पाएंगे।

विवो वाई29 5जी का इंडिया प्राइस (लीक के अनुसार)

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि MySmartPrice की ओर से सामने आया है कि इस फोन को कंपनी चार अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया जा सकता है। इस फोन को 8GB तक की रैम के अलावा 256GB तक की स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते है कि इन रैम और स्टॉरिज मॉडल को किस किस प्राइस में लॉन्च किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: ये हैं 2024 के 5 सबसे खतरनाक फिल्मी विलेन, जमाल कुडू वाले अबरार ने 5 मिनट के रोल में उड़ाया था गर्दा, देखें बाकी के 4 गब्बर सिंह

यहाँ देखें Vivo Y29 5G की फुल प्राइस डिटेल्स

ऐसा माना जा रहा है कि 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 13,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ साथ 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 18,999 रुपये की कीमत में मिल सकता है।

Cashbank और अन्य ऑफर के साथ मिलेगा विवो फोन

बता देते हैं कि यह फोन्स का MOP Price है। हालांकि, Vivo की ओर से कुछ कैशबैक और अन्य ऑफर भी दिए जाने वाले हैं। EMI खरीद पर आपको 8GB वैरिएन्ट पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा 4GB रैम मॉडल पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। हालांकि, आपको इसके अलावा No EMI लेनदेन पर भी 750 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

किन बैंक्स के साथ मिलेगा ऑफर और डिस्काउंट?

No Cost EMI और कैशबैक को अगर देखा जाए तो यह आपको IDFC Firsr Bank, DBS Bank, Federal Bank, IndusInd Bank, AU Bank, SBI Bank, Yes Bank, J&K Bank और Bank of Baroda की ओर से दिया जाने वाला है। अगर आपके पास इनमें से किसी भी बैंक का कार्ड है तो आपको यह ऑफर मिलने वाला है।

Vivo Y29 5G का संभावित स्पेक्स

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इंटरनेट पर Vivo Y29 5G को लेकर कई लीक पहले भी सामने आ चुके हैं, जिनके अनुसार इस फोन में आपको 6.68-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है। फोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन को Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में एक 50MP का में और एक 0.8MP का QVGA कैमरा हो सकता है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है।

इसके अलावा अगर देखा जाए तो इस फोन में आपको IP64 रेटिंग मिलने वाली है, जो इस फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसके साथ साथ फोन में आपको मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंट फीचर भी मिलने वाला है। स्मार्टफोन केवल 8.1mm का होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Moto G35 बनाम POCO C75: कौन सा सस्ता 5G फोन खरीदेंगे आप? तुलना देखकर ही लें कोई भी निर्णय

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo