5000mAh बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ दो सस्ते 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, देखें स्पेक्स और प्राइस

5000mAh बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ दो सस्ते 5G स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, देखें स्पेक्स और प्राइस
HIGHLIGHTS

वीवो ने भारत में नई Y28 सीरीज के लॉन्च के साथ अपनी Y-सीरीज को और बड़ा कर लिया है।

इस सीरीज में दो मॉडल्स - Vivo Y28s और Vivo Y28e शामिल हैं।

दोनों ही स्मार्टफोन्स मीडियाटेक चिपसेट और 5000mah की बैटरी से लैस हैं।

Vivo Y28 Series Launched: वीवो ने भारत में नई Y28 सीरीज के लॉन्च के साथ अपनी Y-सीरीज को और बड़ा कर लिया है। इस सीरीज में दो मॉडल्स – Vivo Y28s और Y28e शामिल हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मीडियाटेक चिपसेट और 5000mah की बैटरी से लैस हैं। इसके अलावा दोनों में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और ये एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

Vivo Y28 Series Price

Vivo Y28s तीन वेरिएंट्स – 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपए, 15,499 रुपए और 16,999 रुपए है। वहीं दूसरी ओर, Vivo Y28e स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 4GB + 128GB के दो वेरिएंट्स ऑफर करता है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपए और 11,999 रुपए रखी गई है।

दोनों स्मार्टफोन्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। देश में इनकी सेल 8 जुलाई यानि आज से ही शुरू हो गई है। इनमें से प्रत्येक मॉडल दो कलर ऑप्शंस में आया है। Y28s स्मार्टफोन विंटेज रेड और ट्विंकल पर्पल में, जबकि Y28e विंटेज रेड और ब्रीज़ ग्रीन में आता है।

Vivo Y28s, Y28e Specifications

दोनों नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स 6.56-इंच की हाई ब्राइटनेस सनलाइट डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसमें 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Y28s हैंडसेट HD+ LCD डिस्प्ले ऑफर करता है और इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है, जबकि Y28e केवल एक HD डिस्प्ले से लैस है।

Vivo Y28s एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें सेगमेंट का पहला 50MP Sony IMX 852 कैमरा शामिल है। इसी बीच, Vivo Y28e में 13MP का मेन कैमरा मिलता है। Y28s के फ्रन्ट पर 8MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया है, जबकि Y28e एक 5MP सेल्फ़ी कैमरा से लैस है।

परफॉर्मेंस के लिए यह जोड़ी 6nm अड्वान्स प्रोसेस पर बने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 5G प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है, जिसे बाद में 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी की अपनी लेयर फनटच ओएस पर चलते हैं। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज में 5000mah की बैटरी लगी हुई हैं जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo