किफायती कीमत में लॉन्च हुआ 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, देखें इसका स्टाइलिश लुक
यह स्मार्टफोन 20,000 रुपए के अंदर की प्राइस कैटेगरी में आता है।
सिक्योरिटी के लिए यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है।
आइए हम आपको इस नए लॉन्च हुए हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने भारत में अपने Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड के मुताबिक यह ‘Y सीरीज का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। यह 20000 रुपए के अंदर की प्राइस कैटेगरी में आता है और डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले से लैस है। बता दें कि कंपनी ने 4 जनवरी को भारत में फ्लैगशिप Vivo X100 और X100 Pro स्मार्टफोन्स की भी घोषणा की थी।
अगर आप 15000 रुपए से 18000 रुपए की प्राइस कैटेगरी में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको इस नए लॉन्च हुए हैंडसेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Redmi 13C से लेकर Lava Blaze 5G तक तगड़ी परफॉर्मेंस और कैमरा वाले फोन्स, कीमत 10 हजार से कम
Vivo Y28 5G Specifications
Vivo Y28 एक 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह फोन 186 ग्राम का है और 8.09mm पतला है। इसमें प्लास्टिक बैक, ड्यूल-टोन फिनिश और एक V-शेप्ड नॉच डिस्प्ले है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में एक 7nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 CPU मिलता है। यह फनटच OS 13 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह फोन 8GB तक रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम और 128GB UFS स्टोरेज ऑफर करता है।
इसके अलावा यह वीवो फोन 5000mAh बैटरी से लैस है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब बढ़ते हैं कैमरा की तरफ, तो इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी लेंस मिलता है, वहीं आगे की तरफ 8MP सेल्फी शूटर दिया है। यह IP54-रेटेड डिवाइस WiFi 5, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट ऑफर करता है। सिक्योरिटी के लिए यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: क्या आपका Smartphone भी बार-बार हो रहा गर्म? जानें कारण और कूल डाउन करने के 5 सॉलिड तरीके
Vivo Y28 Price
4GB + 128GB : Rs 13,499
6GB + 128GB : Rs 15,499
8GB + 128GB : Rs 16,999
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस ग्लिटर ऐक्वा और क्रिस्टल पर्पल में आता है। ग्राहक SBI, DBS और IDFC First जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 1500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, अमेज़न, वीवो के आधिकारिक चैनल्स और ब्रांड पार्टनर रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile