Vivo Y27: धाकड़ फीचर्स लेकर आ रहा Vivo का नया स्मार्टफोन, 20 हजार से भी कम में मिलेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और धांसू कैमरा क्वालिटी

Updated on 19-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Vivo Y27 4G (मॉडल नंबर V2249) 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा

लीक में दावा किया गया है कि Vivo Y27 4G की कीमत लगभग 18,000 रुपए रखी जाएगी

Vivo Y27 5G जो जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, Vivo Y35 5G का रीब्रांडेड हो सकता है

हाल ही की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo अपना नया Y27 5G स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, टिप्सटर Paras Guglani ने कुछ डिटेल्स लीक की हैं जो इस डिवाइस के 4G वेरिएंट की मौजूदगी का संकेत देती हैं। टिप्सटर ने डिवाइस के स्पेक्स के अलावा यह भी जानकारी दी है कि इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Huge Discount! धुआंधार डील में इस जगह मिल रहा Oppo का जबरदस्त फोन, जल्दी से लूट लें ये धूम धड़ाका ऑफर

Vivo Y27 स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

टिप्सटर के अनुसार, Vivo Y27 4G (मॉडल नंबर V2249) 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा जो 720 x 1600 पिक्सल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करेगी। जबकि लीक में फोन की स्क्रीन के टाइप का खुलासा नहीं किया गया है, अनुमान है कि यह LCD पैनल से लैस हो सकता है। 

लीक के मुताबिक, Vivo Y27 4G 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। लीक में यह मेंशन किया गया है कि Y27 4G का चिपसेट हीलिओ G85 पर आधारित होगा। इसमें 5000mAh बैटरी दी जाएगी। 

Vivo Y27 कीमत (अनुमानित)

लीक में दावा किया गया है कि Vivo Y27 4G की कीमत लगभग 18,000 रुपए रखी जाएगी। हैंडसेट को भारत में जुलाई में पेश किया जाएगा और यह तीन शेड्स जैसे ब्लैक, ग्रीन और डीप रेड में आएगा। 

यह भी पढ़ें: Realme Phones Stealing Data: क्या आपका Realme Phone कर रहा डेटा की चोरी? यहाँ जानें क्या है पूरा माजरा

इसी बीच, Vivo Y27 5G जो जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, Vivo Y35 5G का रीब्रांडेड हो सकता है जो हाल ही में दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ बाजारों में लॉन्च हुआ था। यह डिवाइस 6.65-इंच की FHD+ LCD 90Hz डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। इसके अलावा फोन में डायमेंसिटी, 6020 चिप, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रन्ट कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :