digit zero1 awards

विवो Y25 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G LTE सपोर्ट से लैस

विवो Y25 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4G LTE सपोर्ट से लैस
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 4.5-इंच की डिस्प्ले और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा.

विवो ने बाज़ार में अपना एक सस्ता स्मार्टफ़ोन विवो Y25 4G पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत RM 499(लगभग Rs 7,473) रखी गई है और फिलहाल यह स्मार्टफ़ोन मलेशिया के बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध है.

विवो Y25 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की FWGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर MTK6580 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच 2.1 पर काम करता है.

इसके साथ ही विवो Y25 स्मार्टफ़ोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जिसके साथ ही LED फ़्लैश भी दी गई. यह 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS, एक माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo